मधुबनी। दुर्गा पूजा  शांतिपूर्ण एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मनाने एवम इस अवसर पर विधिव्यवस्था संधारण को लेकर जिला प्रशासन द्वारा हर स्तर पर पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। साथ ही पूजा का आयोजन शांतिपूर्ण हो इस बाबत चुस्त प्रशासनिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ पूजा में व्यवधान करने वाले, सामाजिक माहौल को दूषित करने वाले एवं अफवाह फैलाने वाले तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है। जिले के 419 महत्वपूर्ण एवम संवेदनशील स्थानों पर कुल 838 दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियो की प्रतिनियुक्ति की गई है। भीड़-भाड़ वाले स्थानो पर सादे लिबास में ही पुलिस बल की तैनाती की गई है,इसके अतिरिक्त_ सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है।

1


अफवाह फैलाने वाले की खैर नही, जेल भेजने की पूरी तैयारी।

2

यदि कोई मिथ्या अफवाह फैला कर सामाजिक ताने-बाने को डिस्टर्ब करने का प्रयास करता है,भ्रामक एवं विवादित पोस्ट करता है तो ऐसे लोगों /तत्वों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 153– ए एवं 505 के अंतर्गत अविलंब कार्रवाई की जाएगी। जिला साइबर सेल एवम सूचना एवम जनसम्पर्क की सोशल मीडिया टीम द्वारा 24 घण्टे सोशल मीडिया ,वाट्सअप ग्रुप,वेब न्यूज़,फेस बुक, यूट्यूब  चैनल पर विशेष नजर रखी जा रही है।

1 अक्टूबर 2022 के 6:00 बजे पूर्वाह्न से  समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में कार्य करना शुरू कर दिया है। किसी भी प्रकार की सूचना नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06276 –224425 पर दी जा सकती है। 24 घंटा चलने वाला नियंत्रण कक्ष तीन पारियों में चल रहा है।  नियंत्रण कक्ष में 24  पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ प्रत्येक पाली में दो QRT  की टीम एवं उनके लिए बेस्ट Striking फोर्स तथा सशस्त्र बल की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इसके अतिरिक्त किसी भी परिस्थिति से निपटने को लेकर सुरक्षित दंडाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है,साथ ही एम्बुलेंस,अग्निशाम एवम वज्र वाहन को भी तैयार रखा गया है। डीएम अरविन्द कुमार वर्मा एवम एसपी सुशील कुमार स्वयं पल-पल की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post