हरलाखी(मधुबनी)। बेनीपट्टी एसडीएम अशोक मंडल के निर्देश पर प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी प्राण नाथ मुन्ना ने सिसौनी पंचायत के जनवितरण प्रणाली के विक्रेता उमेश कुमार पासवान के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है।
1
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार एसडीएम के निर्देश पर विगत 26 अगस्त को एमओ के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जहां जांच के दौरान ई पॉश वेवसाईट के भंडार में कुल 406. 35 क्विंटल खाद्यान्न शो कर रहा था, जबकि विक्रेता के भंडार में गेंहू करीब 20 क्विंटल व चावल करीब 36 क्विंटल ही पाया गया।
2
वहीं डीलर के द्वारा अपने ग्रामीण के निजी घर में भारी मात्रा में सरकारी खाद्दान्न को जमा किया गया था। वही इस संबंध में आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि विक्रेता के द्वारा भारी मात्रा में सरकारी खाद्यान्न को गबन किया गया है। इस बाबत थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।
Follow @BjBikash