जयनगर(मधुबनी)। 
जयनगर प्रखंड कार्यालय के समीप समुदायिक प्रशिक्षण भवन में शनिवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रखंड प्रमुख पूनम देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक की कार्रवाई शुरू होते ही सदस्यों ने कई विभागों के अधिकारियों के अनुपस्थित रहने एवं बिजली विभाग से संबंधित मुद्दे को उठाया। बैठक में दुल्लीपट्टी पंचायत की मुखिया रूपम कुमारी ने पंचायत में खास कर बिजली की समस्या को उठाया। मुखिया ने कहा कि दुल्लीपट्टी पंचायत में जर्जर तार और कम क्षमता वाले विधुत ट्रांसफार्मर के कारण उपभोक्ताओं को लगातार बिजली की समस्या उतपन्न होती रहती है। इस लिए जर्जर तार को को बदलने और अधिक क्षमता वाले ट्रांसफार्मर लगाने की बात कही। दुल्लीपट्टी पंचायत के विभिन्न स्कूलों में शिक्षकों का घोर अभाव है। रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू किया जाए।बैरा पंचायत के उप मुखिया ब्रज किशोर यादव ने कहा कि अधिकारी बैठक की गरिमा को अब तक नहीं समझ रहे हैं। यही कारण है कि जब भी बैठक होती है तो अधिकांश विभागों के अधिकारी अनुपस्थित रहते हैं। ऐसा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। देवधा फिडर अलग है। जिस पर कई गांवों का लोड हैं। लोड अधिक होने के कारण लगातार बिजली की समस्या उतपन्न होती रहती है। एमएलसी प्रतिनिधि जामुन चौधरी ने कहा कि कई सदस्यों ने अपना अपना प्रस्ताव रखा है। लेकिन जयनगर में शिक्षा व्यवस्था में अब तक सुधार नहीं हुआ है। अधिकांश विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया है। 

1

उन्होंने कहा कि लगातार शिविर के माध्यम से राशन कार्ड लाभुकों के द्वारा आवेदन पत्र जमा किया गया। लेकिन अब तक राशन कार्ड नहीं बना। बरही पंचायत में बिजली की समस्या हैं। बैठक में पंचायत राज पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार चौरसिया, उप प्रमुख विनोद कुमार यादव,सहायक विधुत अभियंता वरुण कुमार, 

2

सहायक अभियंता कमला अवर प्रमंडल दीपक कुमार, कृषि पदाधिकारी रंजीत कुमार, शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती पूनम राजीव,सहकारिता प्रसार पदाधिकारी राकेश कुमार, पशु चिकित्सक, तकनीकी सहायक, प्रोग्राम पदाधिकारी कृष्ण कुमार चौधरी, कल्याण पदाधिकारी, आईटी सहायक, मनरेगा जेई राज कुमार,एमडीएम प्रभारी श्याम किशोर राम, मुखिया रुपम कुमारी, सुविता कुमारी, रामदास हजरा, महेश यादव, संतोष कुमार मंडल, पंचायत समिति सदस्य मो इलियास, जियाउल राईन,उर्मिला देवी, रुबैदा खातुन, ब्रज किशोर यादव, जामुन चौधरी, मुखिया सुरेंद्र सिंह, मिथिलेश पासवान, घूरन यादव, प्रदीप कुमार सिंह, समेत अन्य मौजूद थें। हालांकि इस बैठक में बीडीओ, सीओ एवं आपूर्ति पदाधिकारी समेत अन्य विभागों के अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर जिला पार्षद सदस्य अंजली कुमारी ने बैठक का बहिष्कार कर चली गई।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post