बिस्फी(मधुबनी)। मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत प्रखंड क्षेत्र के जगवन पश्चिमी पंचायत के जगवन में सामुदायिक भवन, बिस्फी  पंचायत के घजवा में समुदायिक भवन एवं सड़क वहीं  प्रधानमंत्री सड़क योजना अंतर्गत बारह करोड़ से अधिक की लागत से बने बिस्फी -सिंगिया के मुख्य पथ पर  पुल का उद्घाटन सांसद अशोक यादव एवं स्थानीय विधायक हरिभूषण ठाकुर बचोल ने शनिवार को किया। 

1

इस मौके पर आम सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता बिस्फी मंडल अध्यक्ष  रामसकल यादव ने किया। जबकि मंच का संचालन जगवन मंडल अध्यक्ष राज किशोर मिश्र बुलेट ने की। भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद व विधायक सहित अतिथि को पाग, दोपट्टा माला से सम्मानित किया। इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए सांसद अशोक कुमार यादव ने कहा कि बिस्फी से सिगिया मुख्य पथ पर पुल बन जाने से आजादी के बाद इन पंचायतों का प्रखंड मुख्यालय से सड़क मार्ग से जुड़ गया है। केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार सबका साथ सबका विकास पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की उज्जवला योजना हो, प्रधानमंत्री आवास योजना हो, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना हो, चाहे जो भी योजना हो सभी वर्गों के लिए किया जा रहा है। इसमें किसी प्रकार की जातिवाद नहीं होती  सभी योजनाएं सभी वर्गों के लिए दी जा रही है।

2

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में विकास की गति और तेज होगी। वही स्थानीय विधायक हरि भूषण ठाकुर बचोल ने कहा कि बिस्फी विधानसभा क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक सामुदायिक भवन, सड़क, पुल, पुलिया एवं घाट का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में  शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली एवं बुनियादी सुविधाओं पर कार्य किया जाएगा। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र प्रसाद यादव, सुनील कुमार मिश्रा, सहायक अभियंता रामकुमार सिद्धार्थ,जेई मदन चौधरी,मो सोहेल, सुभाष चंद्र उदय बसंत यादव हरिवंश यादव बैजनाथ यादव आलोक यादव प्रकाश झा बेचन सहनी, पूर्व मुखिया कुलेश सिंह,सहीत कई भाजपा कार्यकर्ता के साथ आम लोग उपस्थित थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post