जयनगर(मधुबनी)। अनुमंडल कार्यालय सभागार में एसडीओ बेबी कुमारी की अध्यक्षता में अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जन वितरण प्रणाली व गैस सिलेंडर का मुद्दा छाया रहा। जबकि कई सदस्यों ने अनुश्रवण से संबंधित कई मुद्दों पर एसडीओ का ध्यान आकर्षित किया। भाकपा माले प्रखंड सचिव भूषण सिंह व लोजपा प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार पासवान ने गैस ऐजेंसी के द्वारा होम डिलीवरी के नाम पर खानापूर्ति और वेंडरों 
के द्वारा गैस वितरण में निर्धारित मूल्य से अधिक राशि की उगाही को लेकर एसडीओ के समक्ष बातें रखी। 

2

इसी क्रम में एसडीओ ने भी माना कि गैस के वेंडर के द्वारा सिलेंडर वितरण में अधिक राशि लिया जाता है। सदस्यों ने गैस सिलेंडर वेंडर और चार चक्का वाहन मुख्य सङक पर लगाने का मामला भी उठाया। सीमावर्ती इलाकों में खाद की किल्लत और कालाबाजारी करने एवं विक्रेताओं के द्वारा पास मशीन में फिंगर के बाद भी अधिक खाद उठाने की बात कही गई। प्रखंड कृषि पदाधिकारी के साथ पूर्व में बैठक होती थी। इस बैठक को पुनः शुरू करने की बात रखी गई। बासोपटटी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में आंगनबाड़ी केंद्रों पर घोर अनियमितता बरतें जाने का मामला दर्ज कराया। जिसमें कटैया पंचायत के सिराही गांव शामिल हैं। बैठक समाप्त होने पर एसडीओ बेबी कुमारी ने संवाददाता को बताया कि सभी सदस्यों के द्वारा अपना अपना सुझाव दिया गया। राशन कार्ड में अंकित नाम से दूसरे प्रखंडों में शादी होने पर नाम हटाने एवं नये राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया बताई गई। उन्होंने कहा कि कई सदस्यों ने पीडीएस समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की। नये राशन कार्ड के लाभुकों के द्वारा आय प्रमाणपत्र अधिक आय दिखाए जाने पर विकल्प क्या है।  एसएफसी गोदाम में वर्षा से जल जमाव की समस्या अनाज बर्बादी  अवगत कराया है। नये गोदाम निर्माण के लिए जगह चिन्हित कर वरिय पदाधिकारी को पत्राचार किया जाएगा। जयनगर के पीडीएस विक्रेता का बकाया का भुगतान करने एवं बस किराए में बढ़ोतरी का मामला उठाया गया। इस पर एमभीआई द्वारा किराया तालिका मंगा कर किराया निर्धारित किया जाएगा। 

2

मौके पर आपूर्ति पदाधिकारी विपिन अंशू, जिला परिषद सदस्य अंजली कुमारी, कांग्रेस अध्यक्ष रामचंद्र साह, भाकपा माले प्रखंड सचिव भूषण सिंह, भाजपा अध्यक्ष किशुन देव सहनी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राज कुमार सिंह, लोजपा अध्यक्ष प्रदीप कुमार पासवान, माकपा से रामजी यादव, विधान पार्षद प्रतिनिधि सूर्यनाथ यादव, अमरेश झा, पंकज सिंह राठौर, श्यामल ठाकुर, राम लाल पासवान समेत अन्य मौजूद थें ।बैठक में कई पदाधिकारी और जन प्रतिनिधि अनुपस्थित रहे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post