बेनीपट्टी नगर के विद्यापति चौक पर संचालित XYZ विद्यापति कोचिंग सेंटर के द्वारा जनरल कंपटीशन की तैयारी करने वाले  सभी छात्र छात्राओं का रविवार को NC कॉलेज में टेस्ट लिया गया गया। टेस्ट परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाने के लिए सेंटर पर शिक्षकों को प्रतिनियुक्त किया गया और परीक्षा से पूर्व सभी विद्यार्थियों से गैजेट्स जमा करा लिया गया ताकि परीक्षा  देते समय बच्चें किसी गलत तरीके का इस्तेमाल नहीं करें । टेस्ट परीक्षा में कोचिंग संस्थान के लगभग 1400 विद्यार्थियों ने बढ़ -चढ़कर भाग लिया। 

1

इस बाबत कोचिंग संचालक गंगा सर ने बताया कि  दारोगा, बिहार पुलिस आदि परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र- छात्राओं का आज GK का टेस्ट लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि  बिहार पुलिस, दारोगा जैसे परीक्षा में GK से प्रश्न सबसे ज्यादा पूछे जाते है।लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे इस विषय में काफी कमजोर रहते है। टेस्ट परीक्षा आयोजित करवाने का मकसद ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे.. GK के स्तर व महत्व को समझें और उनके GK के स्तर में सुधार हो ताकि वे आगे चलकर बिहार पुलिस व दरोगा जैसे परीक्षा की तैयारी कर सके।

2


XYZ कोचिंग संस्थान के संचालक गंगा सर ने बताया की टेस्ट एग्जाम के बाद कॉपियों की जांच करके एक से लेकर पचास तक के रैंक के विद्यार्थियों को पुरुस्कृत किया जाएगा और जो विद्यार्थी एक से लेकर चार तक के रैंक में रहेंगे उन्हें खास रूप से पुरुस्कृत किया जाएगा।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post