मधुबनी। जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिले में मुहर्रम  पर्व  को शांतिपूर्ण,  सौहार्दपूर्ण एवम भाईचारे के वातावरण में मनाने  एवम इस अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत करते हुऐ  कहा कि बकरीद पर्व, श्रावण माह की अंतिम सोमवारी एवम श्रावणी मेले के आलोक में  प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिला प्रशासन द्वारा विधिव्यवस्था संधारण को लेकर एहतिहातन सभी आवश्यक  कदम उठाए जा रहे हैं। सूचनातंत्र को पूरी तरह से सक्रिय कर दिया गया है। साथ ही अनुमंडल एवम जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जो पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखेगी। किसी भी स्थिति से निपटने को लेकर तेज-तर्रार अधिकारियों से युक्त क्विक रिस्पांस टीम पूरी तरह से तैयार है।  उन्होंने कहा कि शांति समिति की बैठक के आयोजन का मुख्य उद्देश्य जिले के सभी क्षेत्रों के सभी वर्गों के गणमान्य व्यक्तियों से उनके क्षेत्र विशेष की गतिविधियों की जानकारी  एवम उनका महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त करना है। जिलाधिकारी द्वारा आगामी पर्व के दौरान शांति व्यवस्था एवम सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए सभी उपस्थित सदस्यों से उनके सुझाव मांगे गए।  उनके अनुरोध पर सम्पूर्ण जिले से आए शांति समिति के सदस्यों ने  बारी बारी से अपने महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए। इसमें पर्व त्योहारों के दौरान डीजे बजाने पर रोक लगाने, शराब पीने और बेचने वालों की धड़पकड़ करने, त्योहार के दौरान लगातार गश्ती बढ़ाने और कार्यक्रम स्थल पर सुलभ आवागमन की व्यवस्था करने आदि कई महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त हुए। साथ ही उनके द्वारा कई  महत्वपूर्ण जानकारियां भी उपलब्ध करवाई गई। जिलाधिकारी ने सभी से प्राप्त सुझाव एवम उनसे मिले महत्वपूर्ण फीड बैक के लिये सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी को आश्वश्त किया कि  प्राप्त सुझावों पर जिला प्रशासन द्वारा समुचित कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने सोशल मीडिया में अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए उपस्थित लोगों से कहा कि जिला साइबर सेल एवम जिला सूचना एवम जनसपंर्क की सोशल मीडिया टीम पूरी तत्परता से सभी पोस्ट पर नजर बनाए हुए है।

उन्होंने कहा किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट की सूचना सीधे जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के व्यक्तिगत नंबर पर व्हाट्सअप करें। उन्होंने  जिले के सभी लोगों से अपील की कि किसी भी भड़काऊ अथवा आपत्तिजनक पोस्ट को फॉरवर्ड करने से बचें और प्रशासन को इसकी जानकारी दें। उन्होंने भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात भी कही। पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने कहा कि विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर सभी महत्वपूर्ण एवम संवेदनशील स्थानो पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। छोटी-छोटी घटनाओं पर भी प्रशासन की पैनी नजर है। असामाजिक एवम उपद्रवी तत्वों को चिन्हित कर उनपर कड़ी नजर रखी जा रही है। डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध है।उन्होंने कहा कि अशांति एवम अफवाह फैलाने वाले तत्व चाहे कोई भी हो,बख्शा नही जाएगा।

2

शांति समिति की बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित करने के लिए जिला प्रशासन की भूरी भूरी प्रशंसा की और सभी ने एक स्वर में आश्वस्त किया कि उनके द्वारा जिले में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने में पूर्ण सहयोग दिया जाएगा। सभी ने एक स्वर में कहा कि वे पूरे पर्व के दौरान पूरी तरह से सक्रिय रहकर जिला प्रशासन का सहयोग करेंगे ताकि असामाजिक तत्वों के मंसूबे को सफल नही होने दिया जाय। 

उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक, सुशील कुमार, उप विकास आयुक्त, विशाल राज, नगर आयुक्त, अनिल चौधरी, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, अमेत विक्रम बैनामी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार, सदर एसडीओ अश्वनी कुमार, झंझारपुर एसडीओ शैलेश कुमार चौधरी, बेनीपट्टी एसडीओ अशोक कुमार मंडल, फुलपरास एसडीओ अभिषेक कुमार, जयनगर एसडीओ बेबी कुमारी, सदर डीएसपी राजीव कुमार, बेनीपट्टी डीएसपी अरुण कुमार सिंह समेत अन्य डीएसपी तथा शांति समिति के सदस्यों के रूप में बेचन सहनी, मो. अरमान, प्रेम शंकर कुमार, मो. हारून, मो. नुरअली, संजीव कुमार पंकज, मो. अली, मो. वारिस अंसारी, मो. इसराफिल, मो. अब्दुल हमीद, मो. शाहजहां अंसारी, सुमन कुमार मिश्र, मो. नौसाद, मो. इम्तियाज अली, मो. जहांगीर अली, मो. इदरीस मंजूरी, मो. जिलानी आजाद, रणधीर खन्ना, सुरेश सदाय, फैयाज आलम, मो. शमशाद आलम, मो. सबाउद्दीन, बुद्ध प्रकाश, वशिष्ठ कुमार झा, मो. इजहारुल, मसूद अहमद, मोतीउर रहमान, तजम्मुल हुसैन, मो. जियाउद्दीन, मो. इजराइल, विष्णुदेव भंडारी, अशोक कुमार, अमानुल्लाह खान, मो. जान मंसूरी, मो. जमील अंसारी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post