जयनगर(मधुबनी)। स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर शुक्रवार को जयनगर अनुमंडल कार्यालय सभागार में एसडीओ बेबी कुमारी के अध्यक्षता में प्रशासनिक अधिकारियों एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ विद्यालयों के प्रबंधन के साथ एक बैठक आयोजित की गई। एसडीओ ने बताया कि कोरोना महामारी को लेकर विगत दो वर्षों से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किसी भी तरह का सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं हो रहा था।
1
इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी अनुमंडल कार्यालय स्थित मुख्य समारोह स्थल पर झंडोत्तोलन किया जाएगा। इस से पूर्व अंबेडकर स्मारक पर बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर। ससमय झंडोत्तोलन कार्यक्रम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि झंडोत्तोलन के समय जयनगर शहरी क्षेत्रों में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। इसके लिए पुलिस पदाधिकारी को व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 13 अगस्त को सांस्कृतिक कार्यक्रम व 14 अगस्त को एसएसबी व भारत विकास परिषद् की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। झंडोत्तोलन के समय कौन कौन सी स्कूल के छात्रों के द्वारा राष्ट्र गान के लिए शामिल करने पर भी विचार विमर्श किया गया। जबकि स्वतंत्रता सेनानी या उनके निधन पर उनके विधवा को सम्मानित किया जाएगा।
2
बैठक में अपर अनुमंडल पदाधिकारी गोविंद कुमार, निबंधन पदाधिकारी अमित कुमार मंडल , एसएसबी सहायक समादेष्टा आर वर्णवाल, कार्यपालक पदाधिकारी इंद्र कुमार मंडल, एसआई रौशन कुमार,
सीओ सुधीर कुमार, पंचायत राज पदाधिकारी संतोष कुमार चौरसिया, अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ कुमार रोनित, शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती पूनम राजीव, मुख्य पार्षद कैलाश पासवान,
विमल मस्करा, सुमन शर्मा, भुषण सिंह, अनिरुद्ध ठाकुर, रोहित नारायण यादव, जयनारायण यादव, किशुनदेव सहनी, राज कुमार सिंह, मुनीन्द्र दास, प्रवीण सिंह, हरिहर महरा, सूर्यनाथ महासेठ, उद्धव कुंवर, अधिवक्ता चंदेश्वर प्रसाद, पवन यादव समेत अन्य मौजूद थें।
Follow @BjBikash