बेनीपट्टी(मधुबनी)। साहरघाट थाना क्षेत्र के केरवा गांव से तीन माह पूर्व गायब ट्रक को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने मुजफ्फरपुर के जीरो-माइल से ट्रक को बरामद कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ट्रक गायब मामले में जयनगर के मो. रियाज, मुजफ्फरपुर के विनोद सहनी व रंजय राम को दबोचा है।
1
साहरघाट थाना पर ट्रक बरामदगी के संबंध में खुलासा करते हुए एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि उक्त ट्रक के चोरी होने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान शुरू की। इस दौरान टेक्निकल सेल से मिली जानकारी पर पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे। जिसके बाद पुलिस मुजफ्फरपुर पहुँच चोरी में संलिप्त विनोद सहनी को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो सारा भेद खुल गया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में अन्य लोग भी संलिप्त है। जिसका फिलहाल खुलासा नहीं किया जा सकता है।
2
एसडीपीओ ने बताया कि जल्द ही पूरे गैंग को गिरफ्तार किया जाएगा। मौके पर साहरघाट थाना के एसएचओ विजय पासवान, अभिषेक आनंद आदि मौजूद थे।
Follow @BjBikash