बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के बेहटा गांव के सुभाष पंडित के बैंक खाता से साइबर अपराधियों ने सवा लाख रुपये की निकासी कर ली है। पीड़ित ने इस संबंध में बेनीपट्टी थाना को आवेदन देकर जांच व कार्रवाई की गुहार लगाई है।
1
थाना को दिए गए आवेदन में पीड़ित ने बताया है कि उनका खाता सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की बेनीपट्टी शाखा में है। वे गत 09 जुलाई को अपने भैया का मोबाइल बंद कराने के लिए कस्टमर केयर को फोन किया। जहां फोन नहीं लगा। इतने देर में एक नंबर से फोन आया और बोला, मोबाइल बंद कराने केलिए दो रुपये का चालान लगेगा। चालान के नाम पर मुझसे यूपीआई नंबर लिया और देखते ही देखते मेरे खाता से 50-50 हजार और 20 हजार फिर 5500 रुपये निकासी कर लिया।
2
जानकारी होते ही खाता को बंद कराया। पीड़ित ने बताया कि थाना को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई के लिए गुहार लगाए है।
Follow @BjBikash