बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के पश्चिमी भूभाग अवस्थित पंचायत में जलस्तर का बढ़ना जारी है। जलस्तर में वृद्धि होने से दर्जनों गांव के लोग बाढ़ की आहट से आशंकित नजर आ रहे है। बीती रात हुई बारिश से अधवारा समूह की सभी सहायक नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है। अधवारा समूह के धौंस, खिरोई, बछराजा, थुम्हानि, ककुरा, रातों आदि नदियों में जलवृद्धि हो रही है।
1
उधर, धौंस नदी का पानी करहारा के चौर में फैल रहा है। फिलहाल, करहारा के लोग जमींदारी बांध होते हुए सोइली पूल पर होते हुए आवाजाही कर रहे है।
2
वहीं, बर्री पंचायत में भी पानी का स्तर बढ़ रहा है। स्थानीय समाजसेवी रमेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि शनिवार को कई जगहों पर जलस्तर बढ़ गया है। ऐसे ही पानी का स्तर बढ़ता रहा तो जल्द ही बाढ़ दस्तक दे देगी।
Follow @BjBikash