हरलाखी। थाना पुलिस ने मो. मोजीब हत्या कांड के तीन आरोपितों के घर ढोल बजाकर कुर्की जब्ती इश्तेहार चिपकायी है. थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि विगत एक मई को उमगांव निवासी मो. मोजीब को हत्या कर शव को फेंक दिया गया था।
1
इस मामले को लेकर चार लोगों के विरुद्ध कांड संख्या 116/22 दर्ज करायी गयी थी. कांड के एक अभियुक्त शिला देवी उर्फ तारी वाली को पुलिस ने पहले ही जेल भेज चूंकि है. वहीं उक्त महिला के तीन पुत्र छोटन महतो उर्फ छोटू, सूरज महतो व श्याम महतो फरार चल रहे है. जिसको लेकर पुलिस ने ढोल बजाकर इश्तेहार चिपकायी है।
2
एसएचओ अनोज कुमार ने बताया कि यदि ससमय तीनों आरोपित न्यायालय में हाजिर नहीं हुआ तो तीनों आरोपितों की घर का कुर्की जब्ती कर लिया जाएगा. मौके पर एएसआई राम प्रवेश यादव,अबुल कलाम एजाज समेत अन्य पुलिस बल मौजूद थे।
Follow @BjBikash