बेनीपट्टी(मधुबनी)। मधुबनी के नए पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार बुधवार की दोपहर अचानक बेनीपट्टी थाना पहुँच गए। थाने पर एसपी ने एसडीपीओ से अनुमंडल प्रक्षेत्र के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। एसपी ने थाना में स्टेशन डायरी सहित अन्य अभिलेखों का अवलोकन कर एसएचओ को स्टेशन डायरी अपडेट रखने का निर्देश दिया। उन्होंने एसएचओ को बेनीपट्टी क्षेत्र में सख्ती से गश्ती कराने, फरार शराब कारोबारियों के गिरफ्तारी, कुर्की जब्ती का तामिला कराने सहित कई आवश्यक निर्देश दिया।
1
एसपी ने कहा कि निरीक्षण के दौरान कुछ त्रुटियां मिली है। जल्द ही इसका समीक्षा किया जाएगा। एसपी ने कहा कि इंडो-नेपाल बॉर्डर के समीप अनुमंडल है। सरकार की शराबबंदी नीति को हर हाल में सख्ती से पालन कराया जा रहा है। बॉर्डर पर एसएसबी व मधुबनी पुलिस पूरी तरह से सतर्क है।
2
मौके पर एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक (अंचल) रंजीत कुमार निराला, एसएचओ सह पुनि सीताराम प्रसाद, अवर निरीक्षक मृत्युंजय कुमार, प्रीति भारती, शेषनाथ प्रसाद, संजीत कुमार आदि थे।
Follow @BjBikash