बेनीपट्टी(मधुबनी)।  प्रखंड के बलिया गांव के मोदियानी पोखर स्थित  महादेव मंदिर परिसर में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा को ले भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। श्रीमद्भागवत कथावाचक  पूज्य महामंडलेश्वर श्री किशोरी जी महाराज जी के सानिध्य में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। गाजे बाजे के साथ 501 कन्याएं कलश में जल लेकर भागवत स्थल तक पहुंचे। बलिया गांव में स्थित नरेल धार में आचार्य की ओर से विधिवत घाट पूजन व वैदिक मंत्रोच्चारण के पश्चात कलश में जल संग्रह किया गया। इस शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने धर्म की जय हो, अर्धम का नाश हो व हरे कृष्ण, हरे कृष्ण, हरे राम आदि कीर्तन करते भागवत कथा स्थल तक पहुंचे। पारंपरिक वाद्ययंत्र व मंगलध्वनी के गूंजते रहने से आसपास का वातावरण भी भक्तिमय हो उठा। भव्य कलश यात्रा में शामिल सैंकड़ों महिलाएं कीर्तन भजन करते हुए नरेल जल बहाव (धार) से जल लेकर  बलिया मोदियानी पोखर महादेव मंदिर परिसर स्थित कथास्थल में कलश स्थापित कर शुभारंभ किया गया। 

1

कार्यक्रम के मुख्य रूप से आयोजक संजय कुमार झा ने मुख्य कथावाचक मिथिला कुंज वृंदावन से पधारे राष्ट्रीय कथा प्रवक्ता पूज्य  महामंडलेश्वर श्री किशोरी जी महाराज जी का अभिनंदन किया। 

2

भागवत कथा के आयोजक  ने सभी श्रद्धालु और ग्रामीणों का  अभिनंदन करते हुए कहा कि आपलोगों के अथक प्रयास से भागवत कथा अनुष्ठान का आयोजन कर क्षेत्र को भक्तिमय माहौल में परिवर्तित करने  प्रयास किया है ।

कलश यात्रा में शामिल माता व कन्याओं के लिए आयोजक मंडली की ओर से शरबत, पेयजल व प्रसाद की व्यवस्था की गई। भागवत कथा आयोजन से बलिया , गांगुली, रथोस , लोहरा , मानसीपट्टी , दामोदरपुर , पाली , अंधरी , बनकट्टा  व बेनीपट्टी  सहित आसपास के दर्जनों गांवों में भक्तिमय व उत्साह का माहौल बना हुआ है। इस कार्यक्रम के सफल संचालन में कमेटी व ग्रामीणों ने भरपूर सहयोग दिया।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post