रहिका(मधुबनी)। अरेर थाना के डुमरा गांव के तीन लोगों को रहिका थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। बताया जा रहा है कि तीनों व्यक्ति शराब के नशे में हंगामा कर रहे थे। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान डुमरा के रत्नेश कुमार झा, अप्पू कुमार झा व अनुराग झा के रूप में हुई है।
1
रहिका थाना के S.H.O अरुण कुमार ने बताया कि बीती रात गश्ती दल स्टेट बैंक के समीप से गुजर रही थी। इसी दौरान वे लोग नशे में आपस में ही हंगामा कर रहे थे। हंगामा का कारण पूछने के दौरान शराब की महक आयी तो हिरासत में लेकर मेडिकल टेस्ट कराया गया। जहां मेडिकल रिपोर्ट में शराब के सेवन की पुष्टि हुई। जिसके बाद एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
2
Follow @BjBikash