हरलाखी(मधुबनी)। भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 48 वीं वाहिनी के पिपरौन एसएसबी कैम्प में करंट लगने से एक एसएसबी जवान की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नहाने के दौरान करंट लगने से यह हादसा हुआ है। बहरहाल मृत जवान की पहचान पिपरौन कैम्प के जवान राहुल कुमार (25) के रूप में हुई है। जो बिहार के आरा जिला निवासी था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह करीब साढ़े 8 बजे जवान पिपरौन कैम्प में ही स्नान कर रहा था। जहां पांव फिसलने के बाद अचानक पीछे के तार पकड़ने के कारण बिजली स्पर्शाघात के संपर्क में आ गए।
1
उसके बाद कैम्प में अफरातफरी का माहौल बन गया। आननफानन में जवानों ने उसे वैन में लेकर उमगांव के सीएचसी में भर्ती करा दिया। जहां चिकित्सकों ने उसे पहले ही मृत घोषित कर दिया। उसके बाद घटना की सूचना मिलते ही उमगांव अस्पताल में एसएसबी के वरीय अधिकारी पहुंचे और घटना की जानकारी ली। वहीं एसएसबी के महिला चिकित्सक द्वारा भी शव का परीक्षण किया गया। बहरहाल हरलाखी एसएचओ अनोज कुमार दल-बल के साथ अस्पताल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया।
2
Follow @BjBikash