बेनीपट्टी(मधुबनी)। स्थानीय प्राधिकार चुनाव में निर्वाचित एमएलसी अंबिका गुलाब यादव ने बेनीपट्टी प्रखंड के लिए ललित सिंह को प्रतिनिधि मनोनीत किया है। एमएलसी ने इस आशय की जानकारी बेनीपट्टी के बीडीओ को पत्र भेजकर दी है। जिसमें एमएलसी ने बताया कि उनके अनुपस्थिति में ललित सिंह प्रखंड स्तरीय सरकारी व गैर सरकारी बैठकों में शामिल होंगे। एमएलसी ने इसकी प्रतिलिपि एसएचओ को भी दी है।
1
बता दे कि ललित सिंह बेनीपट्टी के शाहपुर के निवासी है और पंचायत समिति सदस्य के तौर पर कई बार निर्वाचित हो चुके है। उधर, श्री सिंह के प्रतिनिधि बनने पर जिला पार्षद ज्योति देवी, प्रियंका चौधरी झा, शोभा भारती, मुखिया मंजू देवी, करहारा के पूर्व मुखिया भोगेन्द्र मंडल आदि पंचायत प्रतिनिधियों ने बधाई दी है।
2
Follow @BjBikash