मधवापुर(मधुबनी)। प्रखंड के साहरघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत पहिपुरा गांव में शुक्रवार को तालाब में डूबने से एक वृद्ध की मौत हो गई। मृतक की पहचान पहिपुरा गांव के देवनारायण ठाकुर (80) के रूप में की गई है। वहीं सूचना मिलते ही साहरघाट एसएचओ विजय कुमार पासवान और मधवापुर अंचलाधिकारी रामकुमार पासवान घटना स्थल पहुंच छानबीन में जुट गये। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह मृतक अपने गांव स्थित बरका पोखर में शौच के लिए गया था। जहां उसका पांव फिसल जाने से वह तालाब के गहरे पानी के जा डूबा।
1
घटना की सूचना जब तक स्थानीय लोगों व परिजनों मिलती और लोग पहुंचकर को पानी से निकालते, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मौत के बाद मातम पसरा हुआ है और परिवार के लोग सदमे में है। उधर घटना की सूचना साहरघाट थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी रामकुमार पासवान एवं एसएचओ विजय पासवान मौके पर पहुंच घटना की जांच में जुट गये।
2
साथ ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया। इस बाबत अंचलाधिकारी रामकुमार पासवान ने बताया कि कागजी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद परिजन को मुआवजा प्रदान किया जाएगा।
Follow @BjBikash