मधुबनी। जिला के लौकहा थाना क्षेत्र के एसएच 51 पर लौकहा के ओर से आ रही एक तेज रफ्तार टेम्पू ने 10 वर्षीय बच्ची को कुचला जिसमें बच्ची की मौके पर हुई मौत।
1
बताते चलें कि यह घटना उस वक्त हुई जब बच्चे स्कूल से अपने घर की ओर जा रही थी उसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही ऑटो ने बच्ची को कुचलते हुए आगे निकल गया। जिसके बाद आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े, वही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुटने शुरू हो गई वहीं इस घटना की सूचना मृतका के परिवार वाले को भी दी गई बच्ची के परिवार वाले दौड़ते हुए घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन तब तक ऑटो को छोड़ चालक भाग चुका था वही बच्ची को देखा तो बच्ची ने दम तोड़ दिया था जिसके बाद लोगों ने इस घटना की सूचना लौकहा थाना को दी गई। लौकहा थाना सूचना पाते ही घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया।
2
मृतक बच्ची की पहचान ब्रह्मात्रा गांव के गोपाल प्रसाद की पुत्री पलक कुमारी(10) के रूप में की गई। इस घटना को लेकर पूरे गांव में मातमी सन्नाटा फैला हुआ है परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल हो रखा है। घटना के संबंध में लौकहा एसएचओ संतोष कुमार मंडल से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेजा गया है।
वही इस घटना के बाद चालक घटनास्थल पर ऑटो छोड़कर फरार हो रखा है,साथ ही थाने में अभी तक मृतका के परिवार के तरफ से कोई भी आवेदन नही दिया गया है। आवेदन मिलने के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी।
Follow @BjBikash