बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी अनुमंडल पुलिस ने एक बड़े बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने बाइक चोरी गिरोह के पास से पांच बाइक बरामद करते हुए बाइक चोरी गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया है। बाइक चोरी गिरोह में संलिप्त बेनीपट्टी के लोरिका गांव के मनीष राम, खिरहर थाना के सोनई गांव के करण कुमार राम, सोठगांव के अंकेश महतो व साहरघाट थाना के सलेमपुर के गैरेज संचालक चंदन कुमार साह को गिरफ्तार किया है। जब्त बाइक में दो पैशन प्रो, एक अपाचे , एक स्प्लेंडर व एक ग्लैमर बाइक शामिल है।
1
बेनीपट्टी थाना पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पुलिस उपाधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने कहा कि एसपी के आदेशानुसार छापेमारी दल का गठन कर रेड की गई। इस दौरान सलहा से करण कुमार राम को थाना कांड संख्या-58/22 के चोरी की बाइक से गिरफ्तार किया गया। जिससे पूछताछ के बाद पुलिस की टीम उसके मामा मनीष राम को पकड़ा, जहां से पुलिस ने दो चोरी के बाइक बरामद किए। उसी से पूछताछ के बाद साहरघाट के सलेमपुर के एक गैरेज में रेड किया गया तो वहां से एक बाइक बरामद हुआ। जिसके बाद मिनती गांव के एक आरोपी के घर रेड किया गया तो एक पैशन प्रो बाइक बरामद हुई। एसडीपीओ ने बताया कि उक्त आरोपितों की स्वीकारोक्ति के आधार पर सोठगांव के अंकेश महतो को गिरफ्तार किया गया। जिसके खिलाफ अरेर थाना के कई कांड में वांछित है। एसडीपीओ ने बताया इस बाइक चोरी गिरोह में दो-तीन अन्य लोगों का भी नाम आया है। इस पर भी अनुसंधान किया जा रहा है। एसडीपीओ ने बताया कि पूरा गिरोह बाइक चोरी कर नंबर प्लेट के साथ इंजन व चेचिस नंबर बदल कर बाइक बिक्री करता है।
2
उधर, समकालीन अभियान के तहत पुलिस ने कई आरोपितों को गिरफ्तार किया है। एसडीपीओ ने बताया कि साहरघाट थाना से तीन व अरेर थाना से तीन लोग सहित 16 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है। मौके पर बेनीपट्टी एसएचओ सह पुनि सीताराम प्रसाद, साहरघाट एसएचओ विजय पासवान, अरेर एसएचओ राजकिशोर कुमार आदि पुलिसकर्मी थे।
Follow @BjBikash