हरलाखी(मधुबनी)। थाना क्षेत्र के पिपरौन गांव में बकरी चरने की विवाद को लेकर एक लड़की को बुरी तरह से मारपीट करने का मामला प्रकाश में सामने आया है। वही इस संबंध में जख्मी लड़की चिन्टू कुमारी ने पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई का मांग की है। आवेदन के मुताबिक शनिवार की शाम लड़की घर में अकेली थी। इसी दौरान पड़ोसी दिप नारायण महतो, कौशल्या देवी समेत अन्य लोग घर आकर गाली गलौज करने लगा। गाली देने से मना करने पर सभी मिलकर लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया।
1
इसी दौरान दुपट्टे से गला दबा दबाकर बेहोश कर दी। साथ ही गले से सोने का चेन व बक्सा से रुपये निकाल ली। ग्रामीणों के जुटने पर सभी लोग भाग गये। उसके बाद जब लड़की की मां घर पहुंची तब पुत्री को जख्मी हालत में सीएचसी उमगांव में भर्ती करायी। जहां हमलोगों का ईलाज हुआ। इस बाबत थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
2
Follow @BjBikash