बेनीपट्टी(मधुबनी)। भाकपा-माले के राज्यस्तरीय कार्यक्रम के तहत बेनीपट्टी प्रखंड अंतर्गत अकौर गांव के भटान टोल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया। माले लोकल कमिटी सचिव राम बिनय पासवान की अध्यक्षता में हुये पुतला दहन स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए भाकपा-माले, मिथिला कोशी जोन के सदस्य सह बेनीपट्टी प्रखंड माले सचिव श्याम पंडित ने कहा कि बिहार में लगभग तीस लाख राशन कार्ड रद्द किया गया है। राशन कार्ड रद्द करने में जहां सिर्फ अमीरों का राशनकार्ड रद्द होना चाहिए था। परंतु बड़ी संख्या में गरीबों का भी राशन कार्ड रद्द कर दिया गया है। यह मोदी नीतीश सरकार द्वारा गरीबों को राशन से वंचित करने की साज़िश है। इसके खिलाफ गरीबों और मजदूरों का आंदोलन तेज किया जाएगा। आज का पुतला दहन कार्यक्रम सरकार को माले की ओर से एक चेतावनी है।
1
आगे उन्होंने इस कार्यक्रम के जरिए सरकार से मांग किया कि राशनकार्ड रद्द करने एवं सभी गरीबों को राशनकार्ड बनाने का काम पंचायत स्तरीय सर्वदलीय कमिटी बनाकर किया जाना चाहिए। इस मांग को लेकर माले बड़े पैमाने पर आंदोलन खड़ा करेगी। पुतला दहन कार्यक्रम को राम बिनय पासवान,बबलू यादव, बिकास सदाय,कलेशर सदाय वगैरह ने संबोधित किया।
2
Follow @BjBikash