बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी प्रखंड के मेघदूतम के सभागार में मंगलवार को बीडीओ डॉ रवि रंजन के अध्यक्षता में अहम बैठक हुई। बैठक में मुखिया, पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक आदि उपस्थित थे। बैठक में मुख्यरूप से बीडीओ डॉ रंजन ने जल नल की स्थिति में सुधार, आवास योजना की राशि का उठाव कर लाभुकों का हरहाल में आवास निर्माण कराने एवं नहीं करने वालो की सूची उपलब्ध कराने, सार्वजनिक कुआं का जीर्णोद्धार कराने पर विशेष चर्चा की गई।
1
डॉ रंजन ने कहा कि आगामी 30 दिनों के अंदर सभी वार्डो के जल नल को हरहाल में क्रियाशील करना है। मामूली रिपेयर वाले वार्डो के लिए 15 जून तक मुकर्रर किया गया है। वही, अधिक रिपेयर वाले वार्डो को 30 दिनों की मोहलत दी गयी है। बीडीओ ने साफ साफ लहजों में बता दिया है कि जल नल की स्थिति में सुधार करना ही होगा।
2
वही, सभी मुखिया से बीडीओ ने आवास नहीं बनाने वाले लोगों की सूची उपलब्ध कराते हुए लाभुकों को अपने स्तर से प्रोत्साहित किये जाने की अपील की, कहा कि, बावजूद आवास का निर्माण नहीं हुआ तो प्रशासन सख्ती के साथ कार्रवाई करते हुए नीलाम पत्र दायर करेगी। इस दौरान सभी मुखिया को पंचायत के सार्वजनिक कुआं के जीर्णोद्धार जून माह तक कराने की बात कही।
बैठक में बीपीआरओ गौतम आनंद, मुखिया विनय झा, शैलेन्द्र झा, राम संजीवन यादव, राजेन्द्र मिश्रा, कमलदेव पासवान, सुनील कुमार, रीझन ठाकुर, आनंद मोहन चौधरी, राम प्रसाद, दीप कुमार दीपक आदि थे।
Follow @BjBikash