बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के अरेर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के अरेर हाट के समीप छापेमारी कर एक घर से नेपाली देसी शराब बरामद किया है। कारोबारी शराब को घर के किचन में रखकर चोरी से शराब की बिक्री कर रहा था। पुलिस ने इस मामले में अरेर हाट के श्रवण साह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी के किचन से 115 बोतल शराब जब्त की है।
1
अरेर एसएचओ राजकिशोर कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान घर से राजीव साह, भोलू साह, संतु साह, तुलसी, रूबी देवी व हीरा देवी फरार हो गयी। वहीं, एसएचओ ने बताया कि परकौली में शराब पीकर हंगामा व मारपीट करते हुए राजेश यादव को गिरफ्तार किया गया है। एसएचओ ने बताया कि शराब बरामदगी व सेवन मामले में गिरफ्तार व्यक्तियों को जेल भेज दिया गया है।
2
Follow @BjBikash