बेनीपट्टी(मधुबनी)। अरेर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के सौराठ ब्रह्मस्थान के समीप भारी मात्रा में नेपाली देसी शराब व बीयर जब्त की है। हालांकि, पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते ही तस्कर मौके से फरार होने में सफल हो गया।
1
मिली जानकारी के अनुसार अरेर थाना के एसएचओ को सौराठ की ओर शराब तस्करी की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ सूचना सत्यापन केलिए निकल पड़े। सूचना के अनुसार कार्रवाई केलिए पुलिस सतर्क हो गयी। जिसका भनक तस्कर को लग गया। पुलिस ने उक्त जगह से जुट के सात बोरा से 860 बोतल नेपाली देसी शराब, 144 केन बीयर की बोतल व तस्कर का एक मोबाइल जब्त किया। पुलिस अब जब्त मोबाइल के आधार पर तस्कर की पहचान में जुट गई है।
2
अरेर एसएचओ राजकिशोर कुमार ने बताया कि शराब व बीयर जब्ती मामले में पुलिस अनुसंधान कर रही है। मोबाइल को खंगाला जा रहा है। एफआईआर दर्ज कर जल्द ही कारोबारी को गिरफ्तार किया जाएगा।
Follow @BjBikash