बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा 2022 का परिणाम बुधवार को जारी कर दिया गया, जिसमें एक बार फिर से छात्राओं ने बाजी मारी है. इस बार इंटर बिहार बोर्ड परीक्षा में कुल 80.15 फीसदी परीक्षार्थी सफल रहे हैं. कुल 13,25,749 छात्र छात्राओं ने एग्जाम दिया था. इनमें से छात्रों की संख्या 6,83,920 और छात्राओं की संख्या 6,41,829 रही थी. कुल परीक्षार्थियों में से 4,52,171 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं. जबकि 5,10,831 विद्यार्थी सेकंड डिवीजन और 99,550 विद्यार्थी थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं. 

वहीं बेनीपट्टी के शिक्षक D Kumar Vohra द्वारा संचालित संकल्प बायोलॉजी क्लासेज के छात्रों ने इस बार के परीक्षा परिणाम में जमकर अपना जलवा दिखाया है. संकल्प बायोलॉजी क्लासेज के छात्र दीपू कुमार रॉय ने 457 अंक लाकर स्टेट टॉपर कि सूची में अपना स्थान बनाया है. इस बाबत ख़ुशी व्यक्त करते हुए संस्थान के संचालक  D Kumar Vohra ने बताया कि दीपू राय सहित कई छात्र छात्राओं ने अपने परीक्षा परिणाम से हमारे कोचिंग संस्थान का नाम रौशन किया है, जिसमें दीपू कुमार राय को बिहार में टॉप - 10 में स्थान मिला है. दीपू ने हमारे यहाँ बायोलॉजी कि पढ़ाई की जिसमें उम्मीद के अनुरूप दीपू ने Biology में 90 अंक प्राप्त किये हैं.

1

वहीँ हमारे संस्थान के छात्र ऋतिक राज ने कुल अंक 408 प्राप्त किये हैं, जिनमें बायोलॉजी में उन्हें 92 अंक मिला है. मनीष कुमार को 407 अंक मिले हैं, जिसमें बायोलॉजी में 92 अंक मिले हैं. हरिओम को 414 अंक मिले हैं, जिसमें बायोलॉजी में 86 अंक मिला है. इसके अलावे बायोलॉजी में सत्यम कुमार को 91, सोनम कुमारी को 85, सरोज कुमार को 83 अंक मिले हैं. वहीं मिथिलेश कुमार, अमृत सिंह, रंजन कुमार, मो. नदीम, वसीम अंसारी, कमलेश कुमार, मो. कलीम, शिवम कुमार, मुस्कान कुमारी सहित कई बच्चों ने बायो में 85+ स्कोर किया है.

2

जानकारी के लिए बता दें कि दरभंगा में संचालित संकल्प बायोलॉजी क्लासेज के संचालक दिपक कुमार उर्फ़ D Kumar Vohra मूल रूप से बेनीपट्टी के रहने वाले हैं. उन्होंने इस वर्ष के जारी परीक्षा परिणाम में अपने छात्रों के सफलता पर ख़ुशी व्यक्त करते हुए बताया है कि हमारे संस्थान में एक-एक बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाता है. बच्चों को अगर किसी भी समय कुछ परेशानी होती है तो वह बेहिचक हमारे शिक्षकों से कभी भी संपर्क कर अपने प्रश्नों का हल पाते हैं. ऐसे में बच्चों का अपने विषय के प्रति ज्ञान व मनोबल भी बढ़ता जाता है जिसका परिणाम होता है कि छात्र हमें ऐसे ही परीक्षा परिणाम में गौरवान्वित होने का मौक़ा देते हैं. D Kumar Vohra सर - 79039 73920


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post