बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के परिणाम में ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों का जलवा कायम है. बेनीपट्टी प्रखंड के मनपौर गांव में व बासोपट्टी में संचालित आरके मिशन कॉमर्स एकेडमी के छात्रों ने 12th कॉमर्स के रिजल्ट में काफी बेहतर परिणाम हासिल किया है. आरके मिशन कॉमर्स एकेडमी के 51 छात्र-छात्राओं ने 400 से अधिक अंक प्राप्त किया है.
1
आरके मिशन कॉमर्स एकेडमी के निदेशक मोहन कुमार झा ने बताया कि उनके संस्थान से हर वर्ष बच्चों का परिणाम बेहतर रहा है. वहीं इस वर्ष भी यहां के छात्र छात्राओं ने काफी बेहतर अंक लाये हैं, जिनमें 51 से अधिक छात्रों को 400 से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं. जिनमें उमेश कुमार राय को 451 अंक, ज्योति कुमारी को 441 अंक, श्रेया मालिक को 432 अंक, शुभम कुमार गुप्ता को 425 अंक, कन्हैया कुमार दास को 425 अंक, मो. वकील रैन को 420 अंक, अमन कुमार महतो को 420 अंक, खुशबू कुमारी को 419 अंक, छोटू कुमार ठाकुर को 417 अंक, शुभम कुमार को 415 अंक प्राप्त हुए हैं.
2
वहीं अपने संस्थान के बच्चों के सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आरके मिशन कॉमर्स एकेडमी के निदेशक मोहन कुमार झा ने बताया कि हमारे यहां नामांकित होने वाले सभी छात्रों के लिए विशेष तौर पर डाउट क्लियर करने के लिए एक्स्ट्रा क्लास दी जाती है, जिसकी वजह होती है कि जो बच्चे किसी बैच में टॉपिक को नहीं समझ पाते हैं वह अपनी समस्या हमें बताते हैं, जहां उनका समाधान होता है. ताकि हमारे बच्चों के सिलेबस के अनुसार पूर्ण तैयारी हो जाती है.
Follow @BjBikash