रहिका(मधुबनी)। जिले के रहिका थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी किया गया। जिसमें दो बाइक के साथ एक चोर को रहिका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त का पहचान अजीत कुमार ठाकुर, ग्राम ककरौल पूरबारी टोला, थाना रहिका, जिला मधुबनी के तौर पर किया गया है।
1
गिरफ्तार अभियुक्त के घर से एक ग्लैमर एवं एक पैशन प्रो बरामद हुआ है। छापेमारी टीम में S.H.O अरुण कुमार,एसआई कंदन बास्की, एसआई राहुल कुमार एवंअन्य सशस्त्र बल जवान मौजूद थे।
2
गिरफ्तार अभियुक्त को थाना पुलिस ने अपने कब्जे में लेते हुए चोरी के बाइक के साथ थाना लेकर आई। जहां कानूनी प्रक्रिया करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत मे मधुबनी भेज दिया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
Follow @BjBikash