बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी का शिक्षा विभाग अपने कायदे-कानून के हिसाब से चल रहा है। वरीय अधिकारी अथवा विभागीय दिशा-निर्देश की धज्जियां उड़ाना स्थानीय कार्यालय के कार्यशैली में शामिल हो गई है। एक ओर जहां शिक्षा अधिकारी शिक्षकों के मनमाफिक प्रतिनियोजन को तोड़ने में अब तक असफल साबित हो रही है। वहीं दूसरी ओर स्कूल में वरीय शिक्षक के बजाए अभी भी कनीय शिक्षक प्रभारी की कुर्सी पर जमे हुए है। जबकि वर्तमान शिक्षा पदाधिकारी अपने पहले ही बैठक में ऐसे विद्यालय प्रभारी पर कार्रवाई की चेतावनी दी थी। परंतु बैठक के उपरांत उक्त निर्देश का पालन करने में न तो शिक्षा अधिकारी ही तत्पर दिखाई दे रही है, ओर न ही ऐसे शिक्षक ही वरीय को प्रभार देने में दिलचस्पी दिखा रहे है। सूत्रों की माने तो शिक्षा अधिकारी का ऐसा निर्देश महज दिखावटी था। सूत्रों की बातों पर भरोसा करें तो इस निर्देश के आड़ में कुछ कर्मी ऐसे प्रभारियों का दोहन करने का काम किए है। पूरा मामला सेटिंग के लिए कराया गया था। सूत्रों की माने तो उच्चैठ संकुल के मूल्याकंन कार्य से गायब रहे शिक्षकों से भी कारणपृच्छा जारी कर सेटिंग कर लिया गया। सूत्रां की माने तो किसी भी शिक्षकों पर कार्रवाई नहीं होना कही न कहीं शिक्षा अधिकारी के मंसा पर सवाल उठा रहा है। गौरतलब है कि बेनीपट्टी में भारी पैमाने पर प्रतिनियोजन एवं वरीय शिक्षक के उपस्थिति होने के बाद भी कनीय शिक्षक को प्रभार दिया गया है। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मीना कुमारी ने बतायी कि वरीय शिक्षक को प्रभार देने संबंधित पत्राचार किया गया है। जल्द ही उसका अनुपालन करा लिया जाएगा।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post