मधवापुर(मधुबनी)। बांका जिला के चांदन थाना क्षेत्र में होली के दिन हुए आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म की घटना के विरोध में स्वर्णकार संघ के द्वारा मधवापुर में कैंडल मार्च निकाला गया,इस दौरान कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने दुष्कर्म के आरोपी को फांसी देने की मांग की है।
1
स्वर्णकार समाज की तरफ से निकाले गए इस कैंडल मार्च में लोगों ने देश में मासूम बालिकाओं से हो रही दुष्कर्म की घटनाओं पर नाराजगी जताई है। एवं प्रशासन से आरोपी को स्पीडी ट्रायल चलाकर जल्द से जल्द फांसी की सजा दिलाने में सक्रिय भूमिका निभाने की मांग की है।कैंडल मार्च मधवापुर स्थित गांधी चौक से शुरू होकर इंडो नेपाल बॉर्डर तक पहुँचा।
2
जहाँ हाथों में मोमबत्तियां लेकर लोगों ने कैंडल मार्च के बाद बच्ची की आत्मा के शांति के लिए श्रद्धांजलि दी,कैंडल मार्च में शामिल डॉ पंकज ठाकुर, अरुण ठाकुर,शत्रुघ्न ठाकुर,रमेश ठाकुर, बिपिन ठाकुर, राजेश ठाकुर, किशन ठाकुर, लक्ष्मण ठाकुर,ध्रुव ठाकुर, ललित ठाकुर, ओम प्रकाश ठाकुर समेत दर्जनों लोग शामिल थे
Follow @BjBikash