बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी जिला परिषद क्षेत्र संख्या-09 के पार्षद कार्यालय परजुआर व परजुआर डीह टोल के 2021-22 में 12वीं पास किये हुए छात्राओं से जिला परिषद सदस्य अलका झा ने मुलाकात की। अलका झा ने उर्तीण हुए छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और कलम सौंपते हुए सफलता के लिए बधाई दिए और भविष्य के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की साथ ही सभी छात्राओं से शिक्षा में सुधार के लिए सुझाव मांगें।
1
छात्राओं को संबोधित करते हुए जिला परिषद सदस्य ने कहा कि हमलोग आने वाले समय में शिक्षा ,कला और कैरियर से सम्बंधित सेमिनार और ट्रेनिंग का आयोजन होगा जिसमें सभी को आमंत्रित किया जाएगा।
2
अलका झा ने कहा हमारी टीम जिला परिषद क्षेत्र के सभी गाँव से इस बार 12वी पास किये हुए छात्राओं की सूची तैयार कर रही है जल्द ही हमलोग बाँकी बचे हुए छात्राओं से संवाद करूँगी और सभी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करूंगी। इस कार्यक्रम में मुकेश झा,काशी झा,सुंदर मिश्र ,सुनील झा, महेंद्र झा और डॉ शंकर झा भी उपस्थित रहे।
Follow @BjBikash