बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी प्रखंड कार्यालय के बीडीओ कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ रवि रंजन ने शनिवार को आवास सहायकों के साथ आवश्यक बैठक की। बैठक में विभिन्न पंचायत से लिये गए आवास योजना के लाभुकों से दो दिनों में शपथ पत्र लेने का सख्त निर्देश दिया गया। बीडीओ ने सभी आवास सहायकों को स्प्ष्ट रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि, कार्यो को समय पर निष्पादन करे, दो दिनों में आवास योजना के सभी कागजात लाभुकों के शपथ पत्र के साथ जमा करें। ताकि, समय पर लाभुकों को प्रथम किश्त की राशि निर्गत किया जाए। लेटलतीफी पर प्रथम किश्त की राशि लटक जाएगी।
1
वही, बीडीओ ने कहा कि सभी आवास सहायक अपने स्तर से लाभुकों की स्थिति का भी अवलोकन करें। आवास निर्माण के लिए लाभुकों को प्रेरित करे। ताकि, समय पर आवास पूर्ण हो। समय पर आवास निर्माण कर लेने पर प्रोत्साहन की राशि भी दी जाएगी। वही बीडीओ ने बताया कि आवास योजना को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है। बैठक में ब्लॉक के सभी पंचायतों के आवास सहायक मौजूद थे।
2
Follow @BjBikash