बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के गैवीपुर में भैंस पर बिजली का तार गिर गया। जिससे भैंस की मौत हो गई है। भैंस गैवीपुर के रामप्रीत साह का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार भैंस अपने बथान पर खड़ा था। इसी दौरान अचानक एलटी तार भैंस पर गिर गया। जिससे भैंस झटपटाने लगा। देखते ही देखते भैंस की मौत हो गयी। उधर, भैंस की मौत से ग्रामीण आक्रोशित हो गए है।
लोगों का कहना है कि बिजली विभाग को कई बार जर्जर तार को बदलने के लिए कहा गया, लेकिन विभाग नहीं सुन रहा है।
Follow @BjBikash