मधुबनी। जिला पदाधिकारी अमित कुमार के अध्यक्षता में खरीफ विपणन मौसम 2021-22 के अंतर्गत धान अधिप्राप्ति से संबंधित जिला टास्क फोर्स की बैठक जिला सभाकक्ष में आहूत की गई l

इस दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी व सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी उपस्थित थे ।

1

बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी मधुबनी द्वारा जिला अंतर्गत प्रखंड वार धान अधिप्राप्ति की समीक्षा की गई, समीक्षा उपरांत बिस्फी, झंझारपुर एवं मधवापुर में न्यूनतम धान अधिप्राप्ति पाई गई। इसके परिप्रेक्ष्य में संबंधित प्रखंड सहकारिता पदाधिकारीयों से कारण पृच्छा किया गया एवं उन्हें निर्देश दिया गया कि आगामी जिला टास्क फोर्स की बैठक से पहले निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप धान अधिप्राप्ति करवाना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि धान अधिप्राप्ति की अंतिम तिथि-15 फरवरी 2022 तक निर्धारित लक्ष्य 105000 मीट्रिक टन की अधिप्राप्ति करवाना सुनिश्चित करेंगे ।

2

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने क्षेत्रों में क्रय स्थलों का निरीक्षण करें एवं ससमय भुगतान करें l उन्हें स्पष्ट चेतावनी दी गई कि जिले में कई किसान अपने धान को लेकर भटक रहे हैं। ऐसे में इन किसानों को चिन्हित कर उनसे ससमय धान अधिप्राप्ति कर तय समय सीमा में भुगतान करवाना सुनिश्चित करेंगे l


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post