बेनीपट्टी(मधुबनी)। अरेर के कपड़ा व्यवसायी को सोमवार की शाम असामाजिक तत्वों ने थाना क्षेत्र के तीन बन्हा हाट के समीप निशाना बनाते हुए छिनतई की घटना को अंजाम दिया है। असामाजिक तत्वों ने कपड़ा व्यवसायी से 25 हजार रुपये, मोबाइल व ब्लूटूथ लूट ली। छिनतई की घटना की जानकारी पर ग्रामीणों के दौड़ने पर असामाजिक तत्व बाइक को छोड़कर भागने लगे। इस दौरान ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को दबोच कर पुलिस को सौंप दिया है। अरेर पुलिस मौके पर पहुँच कर धराये युवक को अपने साथ ले गयी है। पुलिस गिरफ्त में धराये युवक अरेर के अतरौली गांव का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार दहिला गांव के महेश राय अरेर के बीचला चौक पर कपड़ा का व्यवसाय कर शाम में तीन बन्हा हाट होते हुए घर जा रहा था। इस दौरान पल्सर पर सवार तीन की संख्या में पहुँचे असामाजिक तत्वों ने महेश राय से जबरन रुपये व समान लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल से बिना नंबर की पल्सर बाइक के साथ युवक को हिरासत में लिया है। अरेर एसएचओ राजकिशोर कुमार ने बताया कि फिलहाल, वे थाना से बाहर है। थाना पर पहुँचने के बाद ही कुछ बता पाएंगे। Follow @BjBikash
बेनीपट्टी(मधुबनी)। अरेर के कपड़ा व्यवसायी को सोमवार की शाम असामाजिक तत्वों ने थाना क्षेत्र के तीन बन्हा हाट के समीप निशाना बनाते हुए छिनतई की घटना को अंजाम दिया है। असामाजिक तत्वों ने कपड़ा व्यवसायी से 25 हजार रुपये, मोबाइल व ब्लूटूथ लूट ली। छिनतई की घटना की जानकारी पर ग्रामीणों के दौड़ने पर असामाजिक तत्व बाइक को छोड़कर भागने लगे। इस दौरान ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को दबोच कर पुलिस को सौंप दिया है। अरेर पुलिस मौके पर पहुँच कर धराये युवक को अपने साथ ले गयी है। पुलिस गिरफ्त में धराये युवक अरेर के अतरौली गांव का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार दहिला गांव के महेश राय अरेर के बीचला चौक पर कपड़ा का व्यवसाय कर शाम में तीन बन्हा हाट होते हुए घर जा रहा था। इस दौरान पल्सर पर सवार तीन की संख्या में पहुँचे असामाजिक तत्वों ने महेश राय से जबरन रुपये व समान लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल से बिना नंबर की पल्सर बाइक के साथ युवक को हिरासत में लिया है। अरेर एसएचओ राजकिशोर कुमार ने बताया कि फिलहाल, वे थाना से बाहर है। थाना पर पहुँचने के बाद ही कुछ बता पाएंगे। Follow @BjBikash