बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्राः बेनीपट्टी प्रखंड संसाधन केंद्र इन दिनों दो-दो बीईओ के प्रभार के मामले में उलझ गया है।एक तरफ मधवापुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उमेश बैठा बेनीपट्टी बीईओ के प्रभारी पद पर अपना हक जता कर मंगलवार की देर शाम क्षेत्र के सभी संकुल समन्वयकों के साथ शिक्षा व शिक्षकों के संबध में अनौपचारिक बैठक की तो दूसरे ही दिन रहिका के बीईओ कृष्णमोहन ठाकुर भी बेनीपट्टी बीआरसी पहुंच कर प्रभारी बीईओ की बात कर्मियों से कहकर बैठक कर ली।लगातार बीईओ के पद पर प्रभार के मामले में पेंच फंसे होने से बीआरसी के कर्मी परेशान हो चुके है।इधर रहिका के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृष्णमोहन ठाकुर ने बताया कि बेनीपट्टी का प्रभार उन्हें जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर मिला है,वहीं उन्होंने प्रभार लेने की भी बात कहीं।ज्ञात हो कि करीब एक माह पूर्व बेनीपट्टी के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मीना कुमारी को शिक्षा विभाग के निदेशक ने एक भ्रष्टाचार के मामले में निलंबित कर दिया है।जिसके बाद से लगातार शिक्षा पदाधिकारियों के प्रभार लेने का मामला उलझता जा रहा था,डीईओ के कार्यालय ने जहां रहिका के बीईओ को प्रभार लेने का निर्देश दिया था,वहीं आरडीडी ने मधवापुर के बीईओ उमेश बैठा को प्रभार लेने संबधी पत्र निर्गत कर दिया था।इस संबध में पूछे जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि प्रभार संबधी कोई विवाद नहीं है,रहिका बीईओ को प्रभार लेने का निर्देश दिया गया है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post