बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा:थाना क्षेत्र के मकिया गांव स्थित एसएच-52 पथ पर बुद्धवार की शाम बाईक दुर्घटना में सीतामढी जिले के रुन्नीसैदपुर थाने के कोरियालालपुर गांव के बिहारी पंडित का पुत्र उपेंद्र पंडित(32) की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गयी।घटना की जानकारी मिलते ही एसएचओ प्रवीण कुमार मिश्रा दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को पहचान कर परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।इस संबध में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।घटना के संबध में मृतक के परिजनों ने बताया कि उपेंद्र पंडित बिस्फी थाना क्षेत्र के दुरजौलिया गांव स्थित ससुराल बाईक से जा रहा था,मकिया के एसएच-52 पथ पर आते ही अज्ञात वाहन के द्वारा ठोकर मार दिया गया,जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी।एसएचओ प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि कांड दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।वहीं मृतक के संबध में जानकारी मिलते ही बिस्फी के दुरजौलिया गांव मे मातमी सन्नाटा पसर गया है।