बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा:बिहार विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण के नामांकन की तैयारी पूरी कर ली गयी है।बेनीपट्टी विधानसभा व हरलाखी विधानसभा क्षेत्र के लिए आज से नामांकन होना है।अनुमंडल प्रशासन की ओर से पूरे अनुमंडल क्षेत्र में धारा-144 लागू कर पूरे परिसर की बांस बैरकेटिंग कर घेराबंदी कर दी गयी है।वहीं परिसर में सुरक्षा-व्यवस्था के लिए परिसर में फोर्स की भी तैनाती कर ली गयी है।हरलाखी विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर विष्णुदेव मंडल ने बताया कि प्रशासन की ओर से सारी तैयारी कर ली गयी है।वहीं उन्होनें बताया कि प्रत्याशियों के परिसर में आने के लिए एक मुख्य द्वार बनाया गया है।जहां से प्रत्याशी सिर्फ तीन वाहन के साथ नामांकन करने के लिए आयेंगे।वहीं जानकारी देते हुए डीसीएलआर ने बताया कि प्रत्याशियों के लिए एनआर नकद में कटाना होगा,वहीं प्रत्याशियों के पास बैंक खाता होने की भी आवश्यकता बताते हुए कहा कि एनआर खरीदने के लिए चेक या अन्य कोई ड्राफ्ट नहीं स्वीकार की जायेगी।ज्ञात हो कि पांचवे चरण के चुनाव के लिए 8 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक प्रत्याशियों के नामांकन पत्र लिये जायेंगे।