बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा:प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित मेघदूतम के सभागार में स्वीप कोषांग के नोड्ल पदाधिकारी राजेश कुमार के अध्यक्षता में मतदाता जागरुक अभियान की बैठक संपन्न हुई।बैठक में कोषांग पदाधिकारी ने सभी सीआरसी व बीआरपी को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि आगामी शनिवार को प्रखंड के सभी स्कूल के छात्र व छात्राओं के द्वारा टोलों व कस्बों में घुमकर मतदाजाओं को वोट देने के लिए प्रेरित करना होगा।वहीं उन्होंने जागरुकता रैली नहीं निकालने वालें स्कूलों के प्रभारी व सीआरसी पर कार्रवाई के लिए पत्राचार करने की बात कहीं।स्वीप कोषांग के नोड्ल अधिकारी ने बताया कि बेनीपट्टी विधानसभा के करीब 30 ऐसे बूथों को चिन्ह्ति किया गया है,जहां वोट प्रतिशत अपेक्षित नहीं हो रहा है।जबकि मतदाताओं की संख्या काफी है।ऐसे में सभी स्कूल के प्रभारी को सीआरसी के माध्यम से जानकारी दी जा रही है कि आगामी शनिवार को मतदाता जागरुक रैली निकाले।बैठक में बीपीआरओ अरुण कुमार यादव,डा.सुमन कुमार,प्रदीप कुमार झा,मिथिलेश मिश्र,सुनील कुमार मिश्रा,अनीसूर रहमान खां,सादिक हुसैन सहित सभी सीआरसी व बीआरपी मौजूद थे।