बिस्फी (मधुबनी) : बिस्फी शारदीय नवरात्र को लेकर प्रखंड क्षेत्र के दुर्गा पूजा समिति बिस्फी विद्यापति चौक, विष्णु धाम रथौस, सिमरी, सलेमपुर, दूल्हा, चहुटा,  भोजपंडोल, नरसाम सहित श्री बल्ली लाल झा तालाब परिसर स्थित शिव दुर्गा पूजा समिति परसौनी के द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा हर्षोल्लास एवं श्रद्धा पूर्वक निकाली गई।

इस कलश शोभायात्रा में 251 कन्याओं ने भाग लिया पारंपरिक गाजे-बाजे के साथ श्रद्धालुओं ने माता रानी की जय, हर हर महादेव, जय श्री राम, जय हनुमान के नारों के साथ पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल हो गया। यह कलश शोभायात्रा पूजा स्थल से चलकर भूतनाथ महादेव मंदिर स्थित कमला नदी के किनारे एवं बलहा धौस नदी से पवित्र जल भरकर गांव का भ्रमण करते हुए पूजा स्थल पर दर्जनों पंडितों की उपस्थिति में वेदों मंत्र उच्चारण के साथ स्थापित की गई।

प्रथम दिन कलश यात्रा के बाद प्रथम शैलपुत्री की पूजा अर्चना किया गया तो, वहीं प्रसिद्ध व्यास बौआ भगवान के द्वारा श्रीदेवीभागवत कथा की शुरुआत की गई। जहां भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर कथा का श्रवण किया।  इस मौके पर समिति अध्यक्ष नवीन यादव, मुकेश कुमार, राजू ठाकुर, राज कांत झा, बसंत कुमार झा, कोषाध्यक्ष मुरली झा, पंडित प्रदीप झा, यजमान श्रवण चंद्र झा, राजीव झा, कंचन सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।

बिस्फी से राकेश कुमार यादव की रिपोर्ट


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post