बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में सोमवार को एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह के अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक में एसडीपीओ ने सभी एसएचओ को पंचायत चुनाव को लेकर सघन वाहन जांच करने, शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने, लंबित कुर्की-जब्ती का तामिला, वारंटी के गिरफ्तारी, केस का निष्पादन, आगामी पर्व त्योहार के मद्देनजर विधि व्यवस्था संधारण करने सहित कई आवश्यक बिन्दुओ पर दिशा-निर्देश दिए।
एसडीपीओ ने एसएचओ को कहा कि चुनाव को हर हाल में शांतिपूर्ण कराना है। इसके लिए असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर निरोधात्मक कार्रवाई का प्रतिवेदन समर्पित करें। हर चौक-चौराहों पर वाहन जांच अभियान चलाए। शराब की तस्करी के रोकथाम के लिए मुख्य सड़कों पर विशेष निगरानी बरते।
वहीं, एसडीपीओ ने फरार चल रहे वारंटियों अथवा कांड के आरोपी को शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। केस निष्पादन पर जोर देने का निर्देश देते हुए कहा, की आगामी दिनों में पर्व त्योहार है। इसको लेकर थाना में शांति समिति की बैठक कर ग्रामीण इलाकों से लेकर मुख्यालय में विधि व्यवस्था बनाये रखे।
बैठक में सर्किल पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार, बेनीपट्टी एसएचओ अरविंद कुमार, अरेर एसएचओ राजकिशोर कुमार, साहरघाट एसएचओ रामचंद्र चौपाल, मधवापुर एसएचओ गया सिंह आदि एसएचओ थे।
Follow @BjBikash