रहिका(मधुबनी)। रहिका प्रखंड के इजरा पंचायत से नवनिर्वाचित मुखिया जाहिदा खातून को जेडीयू नेता बचनू मंडल ने पाग-दोपट्टा पहनाकर सम्मानित किया। श्री मंडल ने कहा कि हर पंचायत का विकास सतत होना चाहिए। पंचायत की समस्या व विकास कार्यो के लिए पंचायत के मतदाताओं। के जाहिदा खातून के मॉडल को चुना।
पंचायत के लोगों में उत्साह देखकर स्पष्ट है कि जनता अब विकास के अलावे कही नहीं जाना चाहती है।
वहीं, नवनिर्वाचित मुखिया जाहिदा खातून ने जेडीयू नेता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि, लोकतंत्र में जनता ही सर्वोपरि है। जनता विकास चाहती है। उन्होंने कहा कि जनता के भरोसे को वे हमेशा कायम रखेगी। पंचायत का विकास करा बेहतर पंचायत बनाने के लिए वे कटिबद्ध है।
Follow @BjBikash