बेनीपट्टी(मधुबनी)। सिद्धपीठ उच्चैठ में शांतिपूर्ण ढंग से दर्शन व पूजा-पाठ को लेकर सोमवार को बेतौना पंचायत भवन के सभागार में अधिकारियों ने बैठक की। बैठक को संबोधित करते हुए एसडीओ अशोक मंडल ने कहा कि, कोविड-19 के तहत जारी दिशा निर्देशानुसार ही पूजा कराया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम व मेला के आयोजन की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जो भी भक्त दर्शन के लिए आएंगे, उन्हें कतारबद्ध होकर दर्शन कराया जाएगा। पुरुष व महिलाओं के लिए अलग-अलग कतार होंगी।
S.D.P.O अरुण कुमार सिंह ने कहा कि उच्चैठ सिद्धपीठ है। नवरात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रशासन कटिबद्ध है। पूरे मंदिर परिसर के साथ साथ गर्भगृह सीसीटीवी के जद में रहेगा। ताकि, हर जगह प्रशासन की नजर रहे। किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी नहीं होने देंगे।
बैठक में बीडीओ डॉ रवि रंजन, सीओ पल्लवी कुमारी गुप्ता, सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार, एसएचओ अरविंद कुमार, उच्चैठ मंदिर के पंडा देबू पंडा, सुरेंद्र पंडा आदि कई लोग मौजूद थे।
Follow @BjBikash