बेनीपट्टी(मधुबनी)। दुर्गापूजा को शांतिपूर्ण व कोविड के गाइडलाइन के तहत मनाए जाने को लेकर मंगलवार को अरेर व मधवापुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। मधवापुर में एसएचओ गया सिंह के अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में उपस्थित पूजा समिति व सदस्यों को संबोधित करते हुए बीडीओ राजेश कुमार ने कहा कि कोविड को लेकर प्रशासन अलर्ट है। इसलिए, इस नवरात्रा में कही भी मेला अथवा सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति नहीं दी जा रही है।
कोविड-19 से बचाव के लिए हर व्यक्ति का कर्तव्य है। प्रशासन शांतिपूर्ण ढंग से पूजा सम्पन्न कराएगी। वही बीडीओ ने कहा कि चुनाव का भी समय है। ऐसे में हर सदस्य का ये दायित्व है कि समाज व घर में शांति वातावरण हो। एसएचओ ने कहा कि कोई भी ऐसा काम न करे, जिससे लोगों को खराब लगे। विधि व्यवस्था के लिए हर जगह पुलिस पेट्रोलिंग कर रही है। कोई समस्या हो तो इसकी सूचना अधिकारी को दे। बैठक में सीओ रामकुमार पासवान, बलराम झा, अब्दुल रब, मो अनवर, अमरेंद्र कुमार राय, नीलाम्बर मिश्र आदि थे।
Follow @BjBikash