बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित मेघदूतम सभागार में पंचायत चुनाव को लेकर मंगलवार को दो अलग-अलग शिफ्टों में प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक, मध्य व उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता बीपीआरओ गौतम आनंद और बीईओ गीता कुमारी ने संयुक्त रुप से की। बैठक में मतदान केंद्र वाले विद्यालयों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा की गयी।
इस दौरान बीपीआरओ एवं बीईओ ने कहा कि नौवें चरण के तहत बेनीपट्टी प्रखंड में आगामी 29 नवंबर को पंचायत चुनाव होना है। इस बार मतदाताओं की सुविधा को देखते हुए कई जगहों पर नए मतदान केंद्र बनाया गया है। पंचायत चुनाव से पूर्व मतदान केंद्रों वाले विद्यालयों पर सभी मूलभूत सुविधाओं को हर हाल में दुरुस्त कर लेना है। मतदान केंद्रों वाले विद्यालयों पर शौचालय, बिजली, पेजयल, रैंप, फर्नीचर आदि की व्यवस्था चुनाव से पूर्व कर लेनी है, ताकि मतदान के दौरान मतदान कर्मी और मतदाताओं को कोई असुविधा न हो। जहां शौचालय खराब या गंदा हो वहां इसको साफ सफाई और ठीक करवा लें। जहां बिजली में कोई समस्या हो तो बिजली को ठीक करवा लें। मतदान के दौरान निर्बाध विधुत आपूर्ति में कोई समस्या न हो। रैंप और फर्नीचर की व्यवस्था को दुरुस्त कर लें।
बीपीआरओ एवं बीईओ ने प्रधानाध्यापकों को होने वाले पंचायत चुनाव से पूर्व मतदान केंद्रों पर सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं बहाल कर लेने के निर्देश दिये। अधिकारी द्वय ने कहा कि मूलभूत सुविधा को लेकर कोई समस्या आड़े आ रही हो तो अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराना सुनिश्चित करें।
मौके पर शिक्षक राकेश कुमार चौधरी, प्रदीप कुमार झा, रामअवतार राम, गणेश कुमार, अजित कुमार, राजेश कुमार, रामप्रबोध यादव, मो. मोबारक हुसैन, हाजरा खातून, सुखदेव ठाकुर, विद्यानंद ठाकुर, लाल पासवान, राजकुमार पासवान, राजीव कुमार चौधरी, राकेश कुमार मिश्रा, भोगेन्द्र सहनी, मो. जाकिर हुसैन, धीरज लाल कर्ण, अखिलेश कुमार झा, विनोद यादव व ओमप्रकाश दास सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।
Follow @BjBikash