बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड कार्यालय स्थित बीडीओ कार्यालय प्रकोष्ठ में रविवार को कोविड-19 के मेगा ड्राइव की तैयारी को लेकर बीएलटीएफ की बैठक बीडीओ डॉ. रविरंजन की अध्यक्षता में हुई. जिसमें समय से निर्धारित केंद्रों पर टीके व कर्मियों को पहुंचने की व्यवस्था करने सहित कई अहम दिशा निर्देश दिये गये।

इस दौरान बीडीओ डॉ. रविरंजन ने कहा कि बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र में लगातार टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक चल रहा है और इस अभियान को और गति देने की जरूरत है, ताकि सभी वंचित लोग टीके से आच्छादित हो सकें। इसके साथ दूसरा डोज देने पर भी जोर देने की आवश्यकता है। अब लोग खुद ही टीकाकरण में भाग लेने पहुंच रहे हैं यह सुखद है।

1

लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल हमारी नैतिक जिम्मेदारियों में से एक है और बेनीपट्टी पीएचसी के द्वारा बेहतर कार्य किये जा रहे हैं। इस को बनाने रखने की आवश्यकता है। वहीं पीएचसी प्रभारी डॉ. एसएन झा ने बताया कि सोमवार को मेगा ड्राइव के तहत बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र में कुल 41 सत्र स्थलों पर टीकाकरण अभियान सुबह 7 बजे से ही चलाया जायेगा।

जिसमें कई अन्य विभागों के कर्मियों के सहयोग और सहभागिता की अपेक्षा है. मसलन जिन विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर यह अभियान चलाया जाना है, वहां साफ सफाई और कर्मियों के बैठने आदि की मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने पर ध्यान रखे जाने की जरूरत है।

2

बता दें कि 18 अक्टूबर को टीकाकरण के मेगा ड्राईव में चयनित 41 सत्र स्थलों में एमएस चानपुरा, परकौली में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 131, छोलकाढ़ा आबा केंद्र 214, लोरिका में 33, बर्री में 40, माधोपुर 39, रानीपुर 14, मानसीपट्टी 272, पाली मंझिला टोल 292, कटैया 69, बिचखाना 151, नगवास 221, अरेर हाट 234, जमुआरी 100, नागदह 121, बिजलपुरा 171, दामोदरपुर 141, अकौर 48, चंपा 256, विशनपुर 104, चतरा 193, सरिसव 78, ढंगा 264, चहुंटा 268, बिरौली 266, जरैल 243, परौल 198, लडुगामा 113, ब्रमपुरा 188, महमदपुर 364, बनकट्टा 295, नजरा 28, एमएस गर्ल बेहटा, एचएससी बरहा, एमएस एकतारा, एचएस लोहा, नयाटोल देपुरा, एमएस धलजरी व हाई स्कूल बेनीपट्टी शामिल है। 

मौके पर बेनीपट्टी सीडीपीओ जीविका के एरिया कार्डिनेटर मयंक, केयर इंडिया के बीएम अमन आनंद, यूनिसेफ के बीएमसी रामदेव ठाकुर व पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश रंजन सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post