बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी ब्लॉक परिसर में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन के कारण जाम की समस्या बुधवार को भी दिखी। ब्लॉक के करीब एक से डेढ़ किमी की परिधि में जाम का नजारा भयावह रूप में थी। स्थिति इस कदर खराब थी, की दोपहर बाद भी लोग बाइक से रेंग रहे थे।
1
ऐसे में भारी वाहनों की स्थिति का अंदाजा सहज लगाया जा सकता है। हालांकि, इसकी संभावना सुबह के आठ बजे ही दिखनी शुरू हो गयी थी। जब प्रत्याशियों के साथ वाहनों का काफिला ब्लॉक की ओर रुख कर रहा था।
Follow @BjBikash
2
जाम में भारी वाहनों के साथ एम्बुलेंस भी फंस गया। जिसको निकालने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। उधर, ब्लॉक परिसर के अंदर पुलिस के साथ तू तू मैं मैं की भी खबरे सामने आई।
बता दे कि बुधवार को ब्लॉक के समीप से लेकर कब्रिस्तान और राजकीय नलकूप के समीप बाईपास सड़क भीड़ से पटा हुआ था। लोगों को निकलने का कोई साधन नहीं था।