बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी ब्लॉक परिसर में बुधवार को कई निवर्तमान मुखियाओं ने नामांकन किया। इसी कड़ी में आज भारी समर्थकों के साथ बेनीपट्टी पहुँचे मुरैठ के निवर्तमान मुखिया ममता देवी ने पुनः मुखिया पद के लिए नामांकन किया। नामांकन के उपरांत मुखिया प्रत्याशी ममता देवी ने कहा कि उनके पंचायत का काफी विकास हुआ है। लेकिन, विकास को निरंतरता देने की जरूरत है।
1
इस चुनाव में अगर जनता ने आशीर्वाद दिया तो वे पंचायत को मॉडल पंचायत बनाने के लिए भरसक प्रयास करेंगी। विकास कार्यो के लिए जो भी समस्या होगी, सरकार तक बात रखकर काम कराएंगी।
Follow @BjBikash
2
नामांकन स्थल से बाहर निकलते ही समर्थकों ने मुखिया उम्मीदवार ममता देवी व उनके पति निभाष राय को फूल मालाओं व अबीर से सराबोर कर जमकर समर्थन में नारेबाजी की।