बेनीपट्टी(मधुबनी)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण व भयमुक्त कराने के लिए पुलिस पूरी तरह से तत्पर है। जिन लोगों पर चुनाव को प्रभावित करने की संभावना होगी, उसकी जांच करा कर कार्रवाई होगी। ये बातें एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह ने गुरुवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में चुनाव की तैयारी को लेकर कही। उन्होंने कहा कि अनुमंडल के सभी सात थाना व दो ओपीध्यक्ष को सख्त हिदायत दी गई है कि चुनाव को लेकर अलर्ट रहे।
स्थानीय स्तर पर सूचना संग्रह करे। क्षेत्र में आचार संहिता का सख्ती से पालन कराये। वही एसडीपीओ ने बताया कि लगातार हर थाना के द्वारा शराब को लेकर छापेमारी हो रही है। पुलिस को सफलता भी मिल रही है। एसडीपीओ ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर दो दर्जन लोगों पर सीसीए के तहत कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। निरोधात्मक कार्रवाई चल रही है।
सभी एसएचओ को रोजाना वाहन जांच किये जाने के साथ स्थल परिवर्तन कर जांच करने का निर्देश दिया गया है। किसी भी सूरत में असामाजिक तत्व अथवा आपराधिक तत्वों को बख्सा नहीं जाएगा।
Follow @BjBikash