हरलाखी(मधुबनी)। थाना क्षेत्र के महादेवपट्टी गांव में एक लड़की का शव फंदे से लटका मिलने से इलाके में सनसनी मच गई। मृतका की पहचान गांव के ही उपेंद्र दास की पुत्री प्रमिला कुमारी(23) के रुप में की गई है।
मृतका के पिता ने बताया कि बीए फाइनल की परीक्षा देने के बाद वह काफी तनाव में रहती थी। गुरुवार की सुबह उसे लड़की का शव उसके घर मे ही फंदे से लटका मिला। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया।
हरलाखी एसएचओ प्रेमलाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Follow @BjBikash